समाचार331 करोड 69 लाख 29 हजार से होगा माॅं विन्ध्यवासिनी मन्दिर परिक्षेत्र...

331 करोड 69 लाख 29 हजार से होगा माॅं विन्ध्यवासिनी मन्दिर परिक्षेत्र का विकास-VIRENDRA GUPTA

जिलाधिकारी ने कहा प्रभावित लोगों को मिलेगा उचित मुवावजा

मीरजापुर, 09 जुलाई 2019- जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने आज जानकारी देते हुये बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के क्रम में माॅं विन्ध्यवासिनी देवी मन्दिर परिक्षेत्र का विकास कराया जायेगा, जिसके पैमाईश आदि के बाद प्रस्ताव मुख्यमंत्री के अवलोकनार्थ भेज दिया गया तथा विधायक नगर रत्नाकर मिश्र ने बताया कि विगत दिनांक 8 जुलाई को मुख्यमंत्री के द्वारा भेजे गये प्रस्ताव को अवलोकन किया गया तथा प्रस्ताव व नक्शे की सराहना करते हुये सामुदायिक शौचालय व पार्किग को भी सम्मिलित करते हुये स्थल चयन के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बताया कि शौचालय व पार्किग के स्थल को चिन्हित करने के लिये नगर मजिस्ट््रेट को निर्देशित किया गया है कि तत्काल स्थल चिन्हित कर अवगत कराये ताकि मुख्यमंत्री को भेजा जा सके। जिलाधिकारी ने बताया कि स्थानीय जिला प्रशासन स्तर से पैमाईश कर पूरी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है तथा मन्दिर परिक्षेत्र के विकास के लिये कुल 331 करोड 69 लाख 29 हजार का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। यह भी कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा गठित शासन स्तर से टीम भी आकर मन्दिर परिक्षेत्र जहां पर कार्य कराया जाना है उसका सर्वेक्षण करेगीं। इसके अलावा सामुदायिक शौचालय व पार्किग अलग से प्रस्ताव भेजा जोयगा। जिलाधिकारी ने कहा कि मंदिर परिक्षेत्र के विकास के लिये जो स्थानीय लोग प्रभावित हो रहे उन्हें उचित मुवावजा दिया जायेगा तथा विन्ध्याचल में ही एक बडा भूखण्ड चिन्हित कर उन्हें बसाया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा स्थानीय प्रभावित लोगों का पूरा ध्यान रखा जाये और उनसे विकास कार्य में सहयोग की अपील करते हुये कहा कि मन्दिर परिक्षेत्र के विकास से दर्शनार्थियों की संख्या में भी बढोत्तरी होगी जिसका लाभ स्थानीय लोगों की मिलेगा।

जिलाधिकारी ने विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि माॅं विन्ध्यवासिनी देवी मन्दिर परिक्षेत्र विकास के लिये 331 करोड 69 लाख 29 हजार की लागत का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है जिसका विवरण निम्नवत है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं