समाचार3 दिन तड़पने के बाद जिला अस्पताल में संजू देवी ने दम...

3 दिन तड़पने के बाद जिला अस्पताल में संजू देवी ने दम तोड़ दिया-MIRZAPUR

शादी के मात्र 3 वर्ष बाद ही संजू की जलने के बाद मौत ने मायके पक्ष के लोगों को गहरा सदमे में डाल दिया है संजू की मां ने बताया कि संजू की शादी 18 ,4 ,2016 को महेश पुत्र लोलारक, विंध्याचल थाना क्षेत्र निवासी ग्राम सुपधा ,अघवार के साथ शादी संपन्न हुआ था उसके बाद शादी के उपरांत संजू देवी को एक डेढ़ वर्ष की बच्ची भी है।पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र के मुताबिक दहेज की मांग पूरी ना होने की वजह से संजू को जलाकर मार डाला गया। संजू देवी का मायका भदोही जनपद के कोई राना गांव में है । चर्चा के मुताबिक संजू देवी का बहुत खूबसूरत ना होना भी घटना का कारण हो सकता है।चार दिन पूर्व जली अवस्था में जिला अस्पताल भर्ती कराई गई थी उसके बाद उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ जिससे आज जीवन की अंतिम सांसे अस्पताल में लिया पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया |संजू देवी के मायका पक्ष के लोगों का रो-रोकर जिला अस्पताल में बुरा हाल था संजू देवी के मामा उनकी तीनों बहने वह अन्य मायका पक्ष के लोग मौजूद थे । संजू देवी के मायका पक्ष के लोगों ने संजू देवी के पति महेश कुमार, लोलाराक, राजू , बिरजू , तेरेसी देवी ,बिन्नी देवी, सरोजा देवी के खिलाफ विंध्याचल थाना अध्यक्ष को तहरीर उपलब्ध करा दिया है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं