मिर्जापुर सेठ द्वारका प्रसाद बजाज विद्यालय ,जनपद मिर्जापुर में बेहतर शिक्षा के लिए जाना जाता है तो वहीं शिक्षा के साथ बच्चों के चौमुखी विकास के लिए खेलकूद के साथ साथ अन्य कार्यक्रम भी कराये जाते है जिसके क्रम में आज विद्यालय में कक्षा 5 में छात्रों द्वारा कुकिंग एक्टिविटी कराई गई| छात्रों ने अपनी अध्यापिकाओं के सहयोग से बड़ा पाव बनाया |यह कुकिंग उनके एक प्रोजेक्ट वर्क के अंतर्गत कराई गई, साथ ही साथ कक्षा 4 के छात्रों का स्पेशल डे भी था |सभी छात्र रंग-बिरंगे परिधान में आए तथा अपने प्रोजेक्ट आइसक्रीम के अंतर्गत उन्होंने क्राफ्ट वर्क द्वारा आइसक्रीम बनाया सभी बच्चों ने इसका पूरा आनंद लिया प्रधानाचार्य ने उनके कार्य की सराहना की।
सभी छात्र रंग-बिरंगे परिधान में आए और आइसक्रीम बनाया-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5