मिर्जापुर- सेठ द्वारका प्रसाद बजाज विद्यालय ,जनपद मिर्जापुर में बेहतर शिक्षा के लिए जाना जाता है तो वहीं शिक्षा के साथ बच्चों के चहुमुखी विकास के लिए खेलकूद के साथ साथ अन्य कार्यक्रम भी कराये जाते है जिसके क्रम में आज सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेशन सेंटर के विद्यालय के कक्षा 4 के बच्चों को फील्ड ट्रिप में लोहिया तालाब स्थित आइस फैक्ट्री में ले जाया गया |यहां बच्चे अपने प्रोजेक्ट वर्क आइसक्रीम के अंतर्गत गए थे |इनके शिक्षकों ने इन्हें बर्फ जमने की प्रक्रिया दिखाई तथा बर्फ जमने की प्रक्रिया में प्रयुक्त होने वाली अमोनिया गैस व नमक के उपयोग के विषय में बताया।
बच्चों को बर्फ बनाने की प्रक्रिया मौके पर दिखाया गया -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5