समाचारमंदिर में से कुछ देवी-देवताओं की मूर्तियां गायब-धीरज गिरि

मंदिर में से कुछ देवी-देवताओं की मूर्तियां गायब-धीरज गिरि

मंदिर की मूर्ति गायब करने का गंभीर आरोप लगाते हुए धीरज कुमार गिरि ने मिर्जापुर जिला अधिकारी को दिए पत्र में कुछ क्षेत्रीय लोगों के ऊपर आरोप लगाया है। पत्र के मुताबिक शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सुंदर घाट पर स्थित शंकर जी की प्राचीन मंदिर में से कुछ देवी-देवताओं की मूर्तियां गायब हो गई है साथ ही साथ धीरज कुमार गिरी घाटों के किनारे व मंदिरों के आसपास हो रहे जुआरियों के आतंक से क्षेत्र का माहौल अमर्यादित व तनावपूर्ण से तंग आकर जिलाधिकारी को पत्र लिखने के अलावा मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी इसकी सूचना दे दी है। बताया गया है कि स्थानीय थाने पर सूचना दिए जाने के बाद भी जुआरियों की संख्या में कमी के बजाय और इजाफा हो गया है ।मंदिर में अन्य मूर्तियों की चोरी होने का अभी तक पता ना चल पाने से दुखी धीरज कुमार गिरी ने जिलाधिकारी से न्याय की अपेक्षा करते हुए घाटो व मंदिर के आसपास के आध्यात्मिक क्षेत्र मैं बढ़ते अपराध पर ध्यान आकर्षण किया है । हालांकि गंगा के किनारे हो रहे जूआ पर पुलिस भी हाथ डालने से कतराती रही है जिसका फायदा जुआरी उठाते रहे हैं ।सूत्रों के मुताबिक गंगा तट पर व गंगा नदी के किनारे जुआरियों के लिए महफूज स्थान माना जाता है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं