अगर आप फोर व्हीलर से हैं सीट बेल्ट लगाएं और टू व्हीलर से हैं तो हेलमेट लगाएं वरना भरना पड़ेगा ₹500 जुर्माना ।अभी तक सीट बेल्ट और हेलमेट अक्सर लोग नजर अंदाज करते रहे हैं लेकिन आज एआरटीओ रवी कांत शुक्ला ने आरटीओ ओपी सिंह के साथ सोनभद्र मार्ग की तरफ शहर में सीट बेल्ट और हेलमेट की चेकिंग किया, और बिना हेलमेट और सीट बेल्ट लगाए लोगों पर ₹500 का जुर्माना लगाया । लोगों को आरटीओ ओपी सिंह ने सचेत किया कि अगर दोबारा हेलमेट सीट बेल्ट नहीं लगाया तो दोगुना जुर्माना ₹1000 देना होगा परिवहन विभाग के अधिकारियों ने सभी बाइक सवार को हेलमेट लगाने और चार पहिया चालक को सीट बेल्ट बांधने की हिदायत दी। रवी कांत शुक्ला व आरटीओ के संयुक्त प्रयास की जहां जनपद में सराहना हो रही है तो वहीं लोगों ने इसको आवश्यक भी बताया ।तमाम स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी सड़क पर चल रहे लोगों के लिए यातायात के नियमों का पालन करने का आवाहन करती रहती हैं ।उसके बावजूद भी हड़बड़ी में और जल्दी बाजी में वाहन चालक छोटी-छोटी बातों को ध्यान में नहीं रखते जिससे आए दिन बड़े हादसे होते हैं और अनमोल जीवन सेकंडो में खत्म हो जाता है।
परिवहन विभाग के आला अधिकारियों ने हेलमेट और सीट बेल्ट की चेकिंग की-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5