फांसी के फंदे से लटकता मिला महिला का शव ——–
जमालपुर —स्थानीय थाना क्षेत्र के पसहीं गाँव में शनिवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकता शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई । घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। जमालपुर थाना क्षेत्र के पसही गाँव में शनिवार की देर रात निधि गीरी पत्नी अनिल गीरी उम्र 22 वर्ष खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने के लिए चली गई।
सुबह जब निधि ने नहीं उठी तो परिवार वालो ने दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा न खुलने पर परिवार के लोगों ने अंदर देखा की निधि का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था। घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दिया घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुचे। मायके वालो ने ससुराल वालो दहेज हत्या का आरोप लगाया। ——-
वाराणसी जिले के कैथी गांव निवासी। अजीत गिरी की बहन निधि गीरी की शादी 11 जून 2019 को जमालपुर के पसही गाँव निवासी इंडियन आर्मी में तैनात अनिल गीरी के साथ हुआ था। –_
जिसके 2 महीने बाद ही निधि का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला। मृतका के भाई अजित ने ससुराल वालो आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे बहन से लागातार दहेज का मांग किया जा रहा था ।
साथ ही मृतका के पास से सुसाइट नोट बरामद हुआ है
मृतका के भाई के तहरीर पर पति व सास सहित 4 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत करके आगे की कार्यवाही की जा रही है।
शादी के 2 महीने बाद ही निधि का शव लटकता हुआ मिला- मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5