
दिनाँक 03.09.2019 को तहसील दिवस मे मत्स्य विभाग द्वारा संचालित नीली क्रांति योजना के अंतर्गत SCP के तहत मोटरसाइकिल With icebox yojnantargat चयनित लाभार्थी विनोद कुमार पुत्र राम सजीवन निवासी ग्राम ghurma को मुख्य विकास अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी चुनार, मुख्य चिकित्साधिकारी avam सहायक निदेशक मत्स्य MIRZAPUR द्वारा गाड़ी की चाभी देकर रवाना किया गया l एक और जहां यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में मत्स्य उद्योग को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगी, वहीँ दूसरी ओर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी सुदृढ़ करने में अहम भूमिका निभाएगी l जनपद में कुल 12 परियोजनाएं स्वीकृत हैं l जिसमें से 3 अनुसूचित जाति को और 9 समान्य वा अन्य जातियों के लिए हैं l