जिलाधिकारी ने गणेश विसर्जन व मुहर्रम कके तैयारियों की की समीक्षा
सफाई, पेयजल, विद्युत सहित अन्य व्यवस्थओं के दिये निर्देश
लम्बाई व चैडाई मानक के अनुसार बनाये ताजिया
नहीं काटा जायेगा कोई डाली व पेड-ढीले विद्युत तारों को ठीक करने का निर्देश
अनवरत विद्यत आपूर्ति के दिये निर्देश-अपने जानवरों को रखे बाॅध कर पशु पालक
मीरजापुर, 06 सितम्बर, 2019- जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने आज कलेक्ट््रेट सभागार में आगामी गणेश विर्सजन व मुर्हरम के त्योहार के दृष्टिगत नगर पालिका सहित सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान जिलाािकारी ने कहा कि सभी उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में ताजियादारों से सम्पर्क कर यह सुनिश्ख्ति कर लेें कि ताजिया की लम्बाई व चैडाई मानक के अनुसार ही बनाये अधिक उॅंचा ताजिया न बनायें। उन्होंने कहा कि कहीं भी कोई पेड अथवा पेड की डाली नहीं काटा जायेगा और न ही किसी मकान का छज्जा हटाया जायेगा। उनहोंने कहा कि ताजिया मार्ग पर ले जाने वाले रास्तों विद्युत तारों को बिजली विभाग के अधिकारी सर्वे कर तत्कल ठीक करा लें कहीं ताजिया को लेकर विद्यत तार खम्भों से उतारा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि जर्जर पालों व तारों को तत्कल ठीक करा लिया जाये। इस दौरान जिलाधिकारी श्री अनुराग पटेल ने सभी नगर पालिकाओं व नगर पंचाययत सहित जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशत करते हुये कहा कि नगर क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करालें, तथा जहां आवश्यकता हो वहां पर शुद्ध पेयजल हेतु नगरों में जलापूर्ति व टेंक्करों की व्यवस्था तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भी टैक्करों की व्यवस्था जिला पंचायत राज अधिकारी व जल निगम के अधिकारी संयुक्त रूप से करेगें। अधिशासी अधिकारी यह नगर पालिका/नगर पंचायत यह भी सुनिश्चित करायेगें कि ताजिया उठाने के दिन उटाने के समय लगभग चार घंटे पूर्व सूकर पालकों से नोटिश भेजकर सुनिश्चित कर लें कि अपने सूकर को बाडे में रखे। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्दे्र्रशित किया गया कि जनपद के प्रत्येक प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सकों की उपलब्धता, दवाइयों तथा एम्बुलेन्स की उपलब्धता सुनिष्चित करा लें। उन्होंने कहा कि नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में जहां पर आवश्यकता हो मुख्य चिकित्साधिकारी 108 एम्बुलेन्स को दवाइयों से व अन्य प्रारम्भिग सुविधाओं से लैस कर रखें। उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों े यह भी कहा कि नगर में घूमने वाले आवारा पशुओं को भी धड7पकड कर गोशालाओं में ले जाये, यदि कोई पशु पालक अपने पालतू जानवर को छोड रखा है और पकडे जाने पर छुडाने आता है उससे कम से कम 2500/- रू0 जुर्माना तथा 70रू0 प्रति दिन की दर उनके खिलाने का चार्ज वसूली करने के बाद ही छोडा जाये। फायर बिग्र्रेड अधिकारी को निर्देशित किया कि पुलिस अधीक्षक सिटी से सम्पर्क स्थापित कर जहां आवश्यकता हो फायर की गाडी लगायें। लोक निर्माण विभाग गणेश विसर्जन व ताजिया के रास्सतों के गड्ढों की मरम्मत अभी से करा दें। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद शंाति व आपसी सद्भाव और भाई चारा के लिये जाना जाता है अतएव जिस अधिकारी को जो जिम्ेदारी दी गयी है वे अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी निष्ठा से कार्य करें ताकि कहीं किसी अप्रिय घटना न होने पाये। उनेंने यह भ्री कहा कि सभी उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी यह भी सुनिश्चित करेगें कि गणेश विससर्जन गंगा में नहीं किया जायेगा निर्धारित स्थल पर ही लेजाकर विसर्जन करें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अवघेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि सर्वे के अनुसार जनपद में कुल 580 स्थानों पर ताजिया रखा जाता है और 120 कर्बला है। उन्होंने कहीं विवाद की स्थिति हो तो उप जिलाधिकारी व क्षेत्रेाधिकारी स्व्यं जाकर मामले को निस्तारित करायें यदि कहीं आवश्यता हो तो अवगत करायें ताकि जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक स्वयं जाकर निस्तारण करा सके। उन्होंने कहा कि ताजिये की उफचाई व चैडाई का विशेष ध्यान रखें, कहीं भी पेड की डाली व विद्यत तारों को हटाया नहीं जायेगा। कहा कि पुलिस की चैकसी प्र्याप्त मात्रा में रहेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारीएम0ए0 अन्सारी, उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव, चुनार आशुतोष दूबे, लालगंज शिव कुमार मडिहान विमल कुमार दूबे के अलावा अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।