समाचारहिंदी दिवस के अवसर पर 14 सितम्बर 2019 को 1539 वें दिन...

हिंदी दिवस के अवसर पर 14 सितम्बर 2019 को 1539 वें दिन लगातार पौध रोपण-MIRZAPUR

शिक्षिका चन्द्र किरण सिंह ने जन्म दिन पर किया पौध रोपण – विद्यालय की शिक्षिका, चन्द्र किरण सिंह ने ग्रीन गुरु व छात्र,छात्राओं के साथ मिलकर अपने खर्च पर आम्रपाली आम के पौध का रोपण शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा, मीरजापुर के परिसर में करके जन्म दिन मनाया। पौध रोपण के साथ सब को मिष्ठान खिलाया। जन्म दिन की शुभकामना ग्रीन गुरु ने अमरूद का पौध भेट कर दिया।
साथ ही हिंदी दिवस के अवसर पर 14 सितम्बर 2019 को 1539 वें दिन लगातार पौध रोपण के क्रम में खेल क्रान्ति अभियान एवं पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव, अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी का दावा है की उन्होंने लगातार द्वारा 01 जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 1539 वें दिन के क्रम मे राष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर अमरूद के पौध का रोपण विद्यालय परिसर मे किया।
पौध रोपण के समय गुप्तेश सिंह, अनूप शर्मा,साजन मौर्या, अभिषेक,गोलू,विपिन,संजय,सिप्पू,आयुष व आशीष साथ मे थे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं