महिला अपनी 3 वर्षीय बच्ची के साथ गंगा में कूदी*
आज दिनांक 28.09.2019 को सायं करीब 06:00 बजे घास की गली वासलीगंज कोतवाली शहर क्षेत्र की रहने वाली महिला शकीला बानो पत्नी गोलटू 42 वर्ष अपने 3 वर्षीय बच्ची के साथ बरिया घाट के पास से गंगा में छलांग लगा दी। सूचना पर चौकी इंचार्ज वासलीगंज मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से बच्ची को बचा लिया गया है। महिला की तलाश जारी है, महिला के पति द्वारा बताया गया कि महिला मंदबुद्धि थी।
पुलिस की सक्रियता से बचाया गया एक जान-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5