पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा नगर क्षेत्र में पुलिस बल के साथ किया गया पैदल गश्त
आज दिनांक-30-09-2019 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना पु्लिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस बल के साथ सांध्यकालीन पैदल गश्त किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं अपर पुलिस अधीक्षक नगर के साथ नगर क्षेत्र के डंकीनगंज से पैदल गश्त की शुरुवात कर गिरधर चौराहा, ओलियर चौराहा,नगर पालिका घण्टाघर, कोतवाली शहर होते हुए पक्का घाट,नार घाट चौराहा, बल्ली का अड्डा, इमामबाड़ा में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा क्युआरटी को अपने प्वाइट पर रहनें व भम्रणशील रहकर लगातार सर्तक दृष्टी रखनें के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही समस्त थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी भी अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त किया गया तथा इस दौरान लोगों से संवाद स्थापित करते हुये उनमें सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने का प्रयास किया गया तथा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग भी की गयी। । उक्त पैदल गश्त के दौरान अधिकांश पुलिस बल सड़क पर चेकिंग/गश्त करते हुये दिखायी दिया।
मीरजापुर पुलिस द्वारा जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में किया गया पैदल गश्त
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5