आज दिनांक 09.10.2019 को थाना मड़िहान क्षेत्र के राजगढ़ पोखरे में मुर्ति विर्सजन के दौरान बन्टू पुत्र दिनेश केशरवानी निवासी राजगढ़ थाना मड़िहान मीरजापुर उम्र-20 वर्ष पोखरे में डूब जाने पर पुलिस द्वारा आमजन के सहयोग से उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया मौके थाना प्रभारी मड़िहान व चौकी प्रभारी राजगढ़ मौजूद है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया |पूरा इलाका शोक में डूबा नजर आया |
मूर्ति विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा मिर्जापुर-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5