समाचारनकली देशी शराब के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार-MIRZAPUR

नकली देशी शराब के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार-MIRZAPUR

थाना जमालपुर पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा 08 पेटी (कुल 72 लीटर) अवैध नकली देशी शराब के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के निर्देशन में आज दिनांक 11.10.2019 को समय 17.30 बजे थानाध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी थाना जमालपुर मय हमराह व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि इस दौरान जरिये मुखबिर सूचना मिली की दो स्कूटी वाहन से अवैध नकली शराब की पेटी को ले 03 अभियुक्तों द्वारा ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस व आबकारी विभाग की टीम द्वारा देवरियां ओवर ब्रिज जिवनाथपुर के पास चेकिंग के दौरान बिना नंबर की 02 स्कूटी पर सवार 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 08 पेटी अवैध नकली देशी शऱाब ( प्रत्येक पेटी में 45 शीशी (प्रत्येक शीशी 200 एम एल की) कुल 72 लीटर जिस पर ब्लू लाइन का नकली रैपर लगा हुआ था जो नंदगंज गाजीपुर निर्मित थी को बरामद किया गया । इस संबंध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1-संदीप कुमार कशेरा पुत्र जोखन निवासी मकान नं0 2/252 मचरहटा थाना रामनगर मीरजापुर।
2-बृजेश कुमार गौड पुत्र हनुमानदास निवासी भोजपूर पड़ाव थाना मुगलसऱाय मीरजापुर।
3-राजेश पटेहरा पुत्र रामाशीष निवासी ओड़ी थाना जमालपुर मीरजापुर।

*बरामदगी का विवरण-*
1- 08 पेटी ब्लू लाइन अवैध नकली देशी शराब (प्रत्येक पेटी में 45 शीशी 200एम एल की) कुल 72 लीटर
2-बिना नंबर की दो अदद स्कूटी एक्टीवां लाल व ग्रे कलर
3-पांच अदद मोबाईल फोन (02 अदद एन्ड्राएड 03 अदद की पैड)
4-2000 रुपया नगद

*गिरफ्तारी व बरामदगी करनें वाली पुलिस टीम-*
1-थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार त्रिपाठी थाना जमालपुर मीरजापुर।
2- आबकारी निरीक्षक कुवर विशाल भारती चुनार मीरजापुर
3- व0उ0नि0 संतोष कुमार यादव थाना जमालपुर मीरजापुर।
4-हे0का0 बृजेश सिंह द्वितीय थाना जमालपुर मीरजापुर।
5-का0 सुनील कुमार थाना जमालपुर मीरजापुर।
6- का0 राघवेंद्र सरकार थाना जमालपुर मीरजापुर।
7- का0 भानू यादव थाना जमालपुर मीरजापुर ।
8-का0 प्रदीप सिंह प्रथम थाना जमालपुर मीरजापुर।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं