मीरजापुर, 18 अक्टूबर, 2019- प्रदेश के प्रमुख सचिव परिवहन/शासन द्वारा नामित जनपद के नोडल अधिकारी अरविन्द कुमार आज अपने जनपद भ्रमण के दौरान अपराह्न लगभग 3 बजे ए0आर0टी0ओ0 कार्यालय जाकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आर0टी0ओ0 सहित अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा आन लाइन व्यवस्था को सृुदृढ बनाया जाये। उन्होंने गाडियों के पंजीकरण समस के अन्दर किया जाये ताकि लोगों को बार-बार दौडना न पडे। निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव के द्वारा परिसर के शेष भाग को इंटरलाकिंग कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण में बायोमैट््िरेक कक्ष, नये वाहनों का पंजीकरण काउण्टर,कर पंजीयन, लाइसेंस पंरीक्षण कक्ष, आकद का निरीक्षण किया तथा पटल पर रखे गये पत्रावलियों को भी देखा। उन्होंने इस दौरान और काउण्टर बढाने का निर्देश भी दिया।
होम समाचार