गंगा सम्मान-भागीरथ सम्मान के तहत पक्का घाट पर हुआ वृहद कार्यक्रम-MIRZAPUR

48

भारत के लिये जीवनदायिनी है गंगा -रमाशंकर पटेल

मीरजापुर, 23 अक्टूबर 2019- नमामि गंगे अभ्यिान के अन्तर्गत गंगासम्मान-भागीरथ सम्मान अभियान के अन्तर्गत स्थानीय पक्काघाट मीरजापुर में वृहद कार्यक्रम आयोजित कर उत्तराखण्ड से चलकर गंगासागर पश्चिम बंगाल तक जाने वाली गंगा यात्रा दल के 18 सदस्यीय दल का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान नमामि गंगे पर आधारित सांस्कृतिक यथा कत्थक नृत्य, लोकगीत स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व नृत्य का आयोजन किया गया। 26 सदस्यीय गंगा दल व प्रदेश के उर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर पटेल व विधायक मझंवा का जिलाधिकारी अनुराग पटेल, मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन, प्रभागीय वनाधिकारी श्री चैधरी जी के द्वारा माल्यार्पण किया गया। तथा स्कूली बच्चों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

कर्यक्रम को सम्बोधित करते हुये प्रदेश के उर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने सभी आये हुये गंगा यात्रा दल के सदस्यों का जनपद मीरजापुर स्वागत किया तथा कहा कि गंगा हमारे देश व हम सभी के जीवन के लिये बहुत ही उपयोगी हैं उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड से पश्चिम बंगाल तक फैली गंगा नदी को आज हम सभी के द्वारा संरक्षण की बहुत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि गंगा हमारी जीवन दायिनी हैं इसी लिये इसे पुराणों में पूज्यनीय बताया गया है। उन्होंने गंगा के पानी से पीने के लिये, खेती सहित विभिन्ल जीवनोपयोगी कार्यो में लिये जाता है यदि गंगा को साफ और संरक्षण नहीं किया गया तो आगे चलकर पानी का बडा संकट खडा हो जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को संकल्प लेना चाहिए कि गंगा में नालियों का पानी, प्लास्टिक, शव व कचरा न फेकें। उन्होंने सभीकलाकारों व आये हुये अतिथियों का पुनः स्वागत किया। विधायक मझंवा सुचिश्मिता मौर्या ने भी गंगा के संरक्षण व उसके महत्व पर प्रकाश डाला तथा गंगा यात्रा दल के सभी सदस्यों का स्वागत करते हुये कहा कि उनके द्वारा गंगा संरक्षण पर बडा कार्यक्रम किया जा रहा हैं इसका उद्देश्य हैं कि गंगा के संरक्षण के लिये लोग जागरूक हो। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने गंगा उत्तराखण्ड से चलकर पश्चिम बंगाल तक जाने वाली इन सदस्यों का स्वागत किया तथा गंगा संरक्षण व उसके सफाई के बारे में लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया। इस अवसर पर लोगगायक विद्यासागर प्रेमी, कजली गायिका व उनके सिखाये जा रहे बच्चों के द्वारा चैलर गीत पर गंगा संरक्षण पर संन्देश दिया गया। इसी क्रम कत्थक न्त्य मनीश शर्मा द्वारा नमामि गंगे पर आधारित आधरित आकश्ज्र्ञक नृत् प्रस्तुत किया गया। इस दौरान कई स्कूली बच्चों,सस्था के सदस्यों सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम पस्तुत किये गये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, अपर मुख्य अधिकारी विन्ध्याचल सिंह कुशवाहा, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द्र कुमार, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, कोआडिनेटर विनोद श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी पवन कुमार प्रजापति, जिला पूर्ति अधिकारी एमेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी ए0एन0मिश्र के अलावा विभूति मिश्रा, के अलावा कई गणमान्य लोग व अधिकारी तथा शहर के नागरिक व ग्राम गंगा के किनारे के ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानउपस्थित रहे।