आज दिनांक 30.10.2019 को समय लगभग 11.00 बजे थाना कोतवाली देहात के करनपुर चौकी अन्तर्गत भोड़सर बाजार के पास सुमो गाडी नं0-यूपी 63 पी 5122 खड़े ट्र्क से टकरा गयी जिसमें सुमो मे सवार एक महिला व उसके तीन बच्चे चालक सहित घायल हो गये, पास से ही जा रहा साईकिल सवार जगदीश पुत्र बडेलाल बिन्द उम्र-25 वर्ष निवासी भोड़सर थाना को0 देहात भी घायल हो गया, पुलिस को सूचना प्राप्त होते ही चौकी प्रभारी करनपुर मय पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुच कर आमजन के सहयोग से घायलो को अस्पताल भेजवाया एवं महिला के पति रामायण सिंह निवासी मतवार थाना हलिया को सुचित करते हुए आवश्यक कार्यवाही पुलिसवाला की जा रही है।
होम  समाचार
			












