समाचारप्याज के गोदामों पर छापा-उचित दाम पर बेचें प्याज अन्यथा होगी कार्यवाही-जिलाधिकारी

प्याज के गोदामों पर छापा-उचित दाम पर बेचें प्याज अन्यथा होगी कार्यवाही-जिलाधिकारी

मीरजापुर, 07 नवम्बर, 2019- जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल के निर्देश पर आज जिला पूर्ति अधिकारी, व उनकी टीम के द्वारा कृषि उत्पादन मण्डी समिति मीरजापुर में जाकर प्याज के गोदामों पर औचक छापा डाला गया। इस दौरान जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर मण्डी समिति में सबसे पहले मो0 जाकिर अली कलन्दर भाई के प्याज के गोदाम पर छापा डाला गया इस दौरान उनके स्टाक में 75 कुल्तल प्याज पाया गया, इसी प्रकार मो0 हसनैन एण्ड ब्रदर्स के गादाम में 18 कुन्तल तथा मे0 पंचतानी ट््रडिंग कप्मनी के पास 38 कुन्तल प्याज पाया गया। इस दौरान जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि प्याज का आज का दाम थाक रेट मण्डी में मो0 जाकिर अली कलन्दर भाई ने 3800 से 4600 रू0 प्रति कुन्तल तथा मो0 हसनैन एण्ड ब्रदर्स के पास 4000 से 4800 रू0 तथा मो0 पंचतानी ट््रडिंग कम्पनी के द्वारा 3800 से 4600 का दर बताया गया। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि आज जांच के दौरान फुटकर बाजार में प्याज का रेट 62 से 65 रू0 प्रति किलोग्राम पाया गया। जिलाधिकारी ने सभी व्यापरियों से कहा कि प्याज की कालाबाजारी पर कडी काय्रवाही की जोयगी। प्याज के गोदामों पर औचक निरीक्षण कराया जायेगा इस दौरान अधिक भंडारण व अधिक दाम पर बेचा जाना पाया जाता हो सम्बंधित के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी। उनहोंने कहा कि निर्धारित दर प्याज को बेचे ताकि उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की परेशानी न होने पाये।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं