मिर्जापुर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में पड़ने वाला पुरानी बजाजी पक्का घाट पत्रकार वीरेंद्र गुप्ता के घर के ठीक सामने उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब लगभग एक दर्जन खड़ी मोटरसाइकिल में सबसे किनारे खड़ी मोटरसाइकिल में आग लग गया ।व्यस्त बाजार होने के नाते तत्काल लोग आग की तरफ दौड़ पड़े जिसको जो बना फटाफट पानी और बालू की मदद से आग पर काबू पा लिया गया ।लेकिन सजगता के चलते मोहल्ले के लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को भी सूचित कर दिया था ।लेकिन जैसे ही आग पर काबू पाया गया तुरंत फायर ब्रिगेड की भी गाड़ी पहुंच गई हालांकि दमकल विभाग की गाड़ी बहुत ही सही वक्त पर पहुंची जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा ।गनीमत यह था कि आसपास की अन्य गाड़ियों में पेट्रोल मौजूद होने के बावजूद भी आग की लपट से बचा रहा, जिससे लोगों ने राहत महसूस किया है। बताया गया है कि एकादशी के चलते दिया जलाया गया था उम्मीद लोग लगा रहे हैं कि शायद दिया के वजह से आग लगा हो लेकिन अन्य कारणों पर भी लोग चर्चा करते देखे जा रहे हैं।
होम समाचार