रोटरी क्लब मिर्जापुर डायमंड ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर-Mirzapur

97

रोटरी क्लब मिर्जापुर डायमंड नित नए कार्यक्रम करके एक नया आयाम स्थापित कर रहा है इसी कड़ी में आज सुबह लाल डिग्गी उद्यान भवन में मेगा हेल्थ चेक अप कैंप लगाया गया जिसमें किया लगभग 200 से अधिक लोगों ने शुगर टेस्ट एवं हिमो ग्लोबिन का टेस्ट कराया । आयोजकों ने बताया कि आप सब जानते हैं रोटरी क्लब मिर्जापुर डायमंड समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहा और आगे भी रहेगा और आप सभी का सहयोग हमें उत्साहवर्धन करता है ।समाज के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाला यह संगठन लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करने के उपरांत समाज को पुनः धन्यवाद ज्ञापित किया । साथ ही साथ कहा कि हम सब समाज के ही एक अंग है अपने लिए तो लोग करते ही हैं ,लेकिन समाज के लिए सदैव कुछ बेहतर करने की इच्छा के साथ करते रहना हम और हमारे संगठन की प्राथमिकता है।