VIRENDRA GUPTA 9453821310- दुकानों का भी किया गया निरीक्षण पालीथीन पाये जाने लगाया गया 5000 का जुर्माना ,स्वच्छ मीरजापुर-स्वस्थ मीरजापुर बनाने में सभी नागरिक श्रमदान कर करें सहयोग मीरजापुर, 09 दिसम्बर 2019 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश व स्वच्छता अभ्यिान के तहत जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने आज जनपद के ग्रामीण व नगर के लोगों को स्वच्छता के प्रति करने के उद्देश्य से ’’ स्वच्छता ही सेवा’’ एवं स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 अभियान के अन्तर्गत प्रातः 07 बजे से स्वंय अधिकारियों के साथ झाडू लगाकर स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ किया। इस दौरान जिलाधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन, अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, नगर मजिस्ट््रेट सुशील लाल श्रीवास्तव, अधिशासी अभियन्ता आरईएस, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, ईवओ0 नगर पालिका मीरजापुर विनय तिवारी, स्वच्छता कोआडिनेटर संजय सिंह के अलावा अन्य अधिकारियों के द्वारा झाडू लगाकर कूडा को उठाकर गाडी में रखा गया। अभ्यिान के दौरान जिलाधिकारी श्री पटेल पूरे दल-बल के साथ शुक्लहा स्थित आलू गोदाम, पुलिस लाइन के पास से अभ्यिान का शुभारम्भ किया तथा भरूहना चैराहे तक अपने टीम के साथ सफाई की। इस दौरान जिलाधिकारी व अधिकारियों के द्वारा किराना व दुकानों का निरीक्षण भी किया गया तथा भरूहना रोड पर एक दुकान में पालीथीन पाये जाने व कूडा, प्लास्टिक के सामान को जाया जाता हुआ पाये जाने पर तत्कल 5000 का जुर्माना लगाकर ई0ओ0 नगर पालिका के द्वारा जुर्माने की रशीद दिया गया। तदुपरान्त जिलाधिकारी पूरी टीम के साथ तहसील चैराहे से तहसील सदर होते हुये महुवरिया, गिरधर का चैराहा, आर्यकन्या रोड, वासली गंज, संकट मोचन, रामबाग, जिला महिला अस्पताल तक पैदल भ्रमण कर सफाई की गयी तथा जहां पर गन्दगी व कूडा पाया गया उठाकर गाडी में रखा गया, जहां कूडा बिखरा पाया गया था वहां के घर के मालिकों को बुलाकर गन्दगी न फैलाने व कूडेदान रखने की हिदायत दी गयी। इस दौरान महुवरिया में , वासलीगंज में कई दुकानों पर गन्दगी फैलाने के कारण व दुकानों में पालीथीन पाये जाने पर जुर्माना लगाया गया। सफाई अभ्यिान में अपने भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी कूडा उठा रहे कई सफाई कर्मियों से मिलकर उनकी प्रशंसा भी की।
जिलाधिकारी ने सभी नगर व जनपद के नागरिकों से अपील करते हुये कहा कि बिना जन सहयोग के नगर को स्वच्छ नहीं बनाया जा सकता है, सभी लोग नगर को स्वच्छ बनाने में अपना श्रमदान कर सहयोग प्रदान करें तथा दुकानों के सामने कूडेदान रखें ताकि सडकों पर गन्दगी न बिखरे। उन्होंने कहा कि स्वच्छ व स्वस्थ मीरजापुर बनाने में सभी लोग अपना सहयोग करें। उन्होंने कहा अभियान आगे भी चलता रहेगा आगे से जिस घर/दुकान के सामने गन्दगी पाया जाता है उसके उपर बडा जुर्माना लगाया जायेगा। जिलाधिकारी के निर्देश पर आज नगर में 38 वार्डो में सफाई अभियान चलाया गया तथा सभी सभासद अपने-अपने वार्ड में लगाये गये नोडल अधिकारी के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसरर पर शुक्लहा वार्ड के सभासद, संकटमोचन वार्ड के सभासद ताबीर शौकत, नगर पालिका के सफाई नायक व सफाई कर्मी उपस्थित रहे।