आज दिनांक 13.12.2019 को समय 19:30 बजे के करीब चौकी चेतगंज क्षेत्र अंतर्गत हनुमान नगर बाजार में कृष्ण कुमार पांडे उम्र 38 वर्ष पुत्र पशुपति नाथ पांडे निवासी इनार गांव थाना कोइरौना जनपद भदोही जो अपने बाइक यूपी 66 वाई 0537 से किसी कार्यवश मिर्जापुर आ रहे थे, जिनका किसी अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट हो गया। सूचना पर चौकी प्रभारी चेतगंज मय हमराह मौके पर पहुंचकर प्राइवेट वाहन से इलाज हेतु मंडलीय चिकित्सालय भिजवाया गया तथा इनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
होम समाचार