शांति व्यवस्था के दृष्टिगत डी0एम0 व एस0पी0 ने शहर क्षेत्र में किया भ्रमण-MIRZAPUR

मीरजापुर, 20 दिसम्बर 2019- जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह जनपद में शांति व कानून व्यवस्था को बनाये रखने के दृष्टिगत मय फोर्स के साथ नगर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रमुख मस्जिदों में पढी जा रही नमाज के दौरान किये गये सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। भ्रमण के दौरान अधिकारियों के द्वारा गणमान्य लोगों से वार्ता भी की गयी तथा जनपद में शांति व कानून व्यवस्था को कायम रखते हुये आपसी भाई-चारा को बनाये रखने की अपील की। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के सतर्कता के चलते जनपद में शाति व्यवस्था बनी रही। भ्रमण के दौरान अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट सुशील लाल श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी सुधीर कुमार के अलावा अन्य अधिकारियों के द्वारा भी अलग-अलग क्षेत्रों मेे भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया ।