समाचारस्कूलों में भी मनाया गया धूमधाम से क्रिसमस डे

स्कूलों में भी मनाया गया धूमधाम से क्रिसमस डे

सनबीम स्कूल नरायनपुर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस डे

मड़िहान मिर्ज़ापुर/नरायनपुर सनबीम स्कूल में क्रिसमस का पर्व बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया ! सांता क्लाज के वेश में बच्चों ने खूब मस्ती किया साथ ही सबका मनोरंजन भी इस अवसर पर आयोजन स्थल को क्रिसमस ट्री रंग बिरंगे गुब्बारों एवं चित्रों से सजाया गया था जिंगल बेल की धुन पर स्कूल के बच्चों ने जमकर डांस किया ! वहीं सांता क्लाज की ओर से सभी को चाकलेट भी वितरित किया गया ! डायरेक्टर अभिषेक सिंह व अभिनव सिंह ने ईसा मसीह के सन्देश को बच्चों के साथ साझा किया ! साथ ही बच्चों को अपने सकारात्मक सोच एवं अनुशासन के साथ देश निर्माण में अपनी सार्थक भूमिका निभाते हुए देश को सशक्त बनाने और ऊंचाई पर पहुंचाने का संकल्प भी दिलवाया ! प्रधानाचार्य संतोष त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को क्रिसमस के साथ ही नव वर्ष का भी अग्रिम शुभकामना दिया !

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं