मिर्जापुर में क्रिसमस डे पर जनपद में विभिन्न स्थानों पर क्रिसमस डे का आयोजन किया गया था । देश व विदेशों में बड़े होटलों में भी क्रिसमस डे के पर्व पर विशेष साज-सज्जा और इंतजाम किए जाते हैं उसी तर्ज पर आज मिर्जापुर में भी कोणार्क ग्रैंड होटल में वृहद रूप से क्रिसमस डे मनाया गया ।क्रिसमस डे के अवसर पर आज एक महीने से ज्यादा वक्त से तैयार हो रहा विशेष प्रकार के केक को काटकर होटल में आए हुए समस्त मेहमानों को खिलाया गया । गैर जनपद व विदेश से आए मेहमानों ने भी क्रिसमस डे पर मेरी क्रिसमस कहते हुए एक दूसरे को बधाई दिया ।होटल की तरफ से सांता क्लॉज ने आए हुए समस्त मेहमानों को गिफ्ट , बच्चों को टॉफी व विशेष प्रकार के बैलून भी देते नजर आए।समूचे होटल प्रांगण का माहौल विशेष प्रकार के क्रिसमस के मधुर संगीत से गुंजायमान था ।क्रिसमस ट्री के चारों तरफ उपहारों की बौछार प्रतीत हो रही थी लोग सज धज के नए परिधान के साथ क्रिसमस डे के जश्न में डूबे नजर आए ।जनपद के जाने-माने संभ्रांत परिवारों एवं मिर्जापुर का प्रसिद्ध लाल चर्च के पादरी ने क्रिसमस डे पर समस्त होटल कर्मचारियों होटल में मेहमानों के साथ जनपद वासियों को मेरी क्रिसमस डे पर शुभकामना दिया ।होटल के तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फादर ने प्रभु यीशु से सब की शुभकामना और सभी की मनोकामना पूरी हो ऐसी कामना के साथ केक को काटा ।केक काटने के पश्चात होटल के जीएम अनंत कुमार साह ने केक को एक दूसरे को खिलाया उसके बाद होटल के समस्त कमरों में बाहर से आए हुए मेहमानों को भी विशेष प्रकार के निर्मित केक परोसे गए,बाहरी मेहमानों के साथ, साथ जनपद के मेहमानों को भी केक खिलाकर क्रिसमस डे की बधाई दी । कोणार्क ग्रैंड होटल की तरफ से आए हुए समस्त मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट देकर इस त्यौहार को बढ़-चढ़कर मनाया गया।
रम युक्त केक काट, झूमा समूचा प्रांगण-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5