समाचारपुलिस उपमहानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा आमजन को पम्पलेट वितरित किया

पुलिस उपमहानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा आमजन को पम्पलेट वितरित किया

पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र विन्ध्याचल व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा शहर क्षेत्र में किया गया रूट मार्च*

आज दिनांक 26.12.2019 को सायं पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र विन्ध्याचल ‘पीयूष श्रीवास्तव’ व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘डा0 धर्मवीर सिंह’ द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम के संबंध में आमजन को पम्पलेट वितरित कर उनसे संवाद स्थापित करते हुए एवं कल जुमे की नमाज के दृष्टिगत शहर क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था के बनाये रखने, अफवाही तत्वों में भय पैदा करनें तथा अमन पसन्द लोगो में विश्वास बनाये रखनें हेतु क्यूआरटी, पीएसी व भारी संख्या में पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्र में रूट मार्च किया गया जिसका प्रारम्भ मुकेरी बाजार से किया गया जो लालडिग्गी ,इमामबाड़ा ,हथिया फाटक ,सबरी होते हुए कोतवाली कटरा जाकर समाप्त हुआ ।
उक्त रूट मार्च में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, थाना प्रभारी कोतवाली कटरा, थाना प्रभारी कोतवाली शहर, पीआरओ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर आदि शामिल रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं