मिर्जापुर पुलिस ने बीस की संख्या में गोवंश, ट्रक सहित बरामद किया

40

*थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा ट्रक पर क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु ले जा रहे कुल 20 राशि गोवंश बरामद*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 02.01.2020 को समय 03:00 बजे प्र0नि0 रमेश यादव थाना को0 कटरा मय हमराह के साथ गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि नटवा चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक को आता दिखाई दिया ट्रक को रोकने का इशारा करने पर चालक ट्रक की गति तेज कर भगने लगा, पुलिस टीम द्वारा पीछा करनें पर रात्रि का फायदा उठाकर ट्रक को सबरी रेलवे फाटक के छोड़कर ट्रक चालक भागने मे सफल रहा, पुलिस टीम द्वारा ट्रक की तलाशी ली गयी तो उक्त वाहन में क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु ले जाये जा रहे कुल 20 राशि गोवंश (18- सांड व 02- गाय) बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली कटरा पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
*विवरण बरामदगीः-*
1. ट्रक संख्या UP 72 K 9045.
2. कुल 20 राशि गोवंश (18- सांड व 02- गाय)
*बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
1. प्र0नि0 रमेश यादव थाना कोतवाली कटरा, मीरजापुर।
2. का0 लल्लन यादव थाना कोतवाली कटरा, मीरजापुर।
3. का0 दारा सिंह थाना कोतवाली कटरा, मीरजापुर।
4. का0 रवि यादव थाना कोतवाली कटरा, मीरजापुर।
5. का0 लालचंद प्रसाद थाना कोतवाली कटरा, मीरजापुर।
6. का0 उमेश थाना कोतवाली कटरा, मीरजापुर।