02 अपराधियों पर लगा गैंगेस्टर-MIRZAPUR

27

*शातिर किस्म के 02 अपराधियों पर लगा गैंगेस्टर*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान में दिनांक-02.01.2020 को 02 अपराधियों का उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट में चालान किया गया।
थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-02-01-2020 को 02 शातिर अपराधियों 01-कैलाश यादव पुत्र गंगाराम यादव निवासी पटेहरा कला टोला बरहट थाना मड़िहान मीरजापुर 2-हौशला धरिकार पुत्र फुल्लुर धरिकार निवासी पटेहरा कला टोला बरहट थाना मड़िहान मीरजापुर जो अपने आर्थिक एवं भौतिक लाभ हेतु संगठित गैंग बनाकर गंभीर प्रवृति के अपराध करनें के अभ्यस्त हैं, व जनमानस में इनका आतंक व भय व्याप्त है। अतः इन अभियुक्तों के विरूद्ध श्री राजीव सिंह प्रभारी निरीक्षक मड़िहान ने बड़ी कार्यवाही करते हुये थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-01/20 अन्तर्गत धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत कर चालान किया।