जिलाधिकारी सहित वरिष्ठ अधिकारी ने केन्द्रों पर भ्रमण कर लिया जायजा-MIRZAPUR

23

VIRENDRA GUPTA – जनपद के 16 केन्द्रों पर शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ टीईटी परीक्षा
मीरजापुर, 08 जनवरी, 2020 जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल के निर्देशन में आज अध्यापक पात्रता परीक्षा टीईटी-2019 जनपद में नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल स्वयं जुबली इटर कालेज सहित कई स्कूलों में जाकर जायजा लिया। इसके अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी एम0ए0 अन्सारी, उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव, मडिहान विमल कुमार दूबे, लालगंज शिव कुमार व मडिहान जितेन्द्र कुमार, डिप्टी कलेक्टर सुरेन्द्र बहादुर सिंह सहित अन्य जनपद के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा परीक्षा को नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में प्रत्येक केन्द्रों पर भ्रमण किया गया। जनपद शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने के लिये कुल 16 केन्द्र बनाये गये थे।