वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर,
मिर्जापुर , जीआरपी पुलिस ने बताया कि रेलवे स्टेशन के उच्चाधिकारियों के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना जीआरपी मिर्जापुर के प्रभारी निरीक्षक उदय शंकर कुशवाहा के नेतृत्व में उ0नि0 जितेंद्र कुमार यादव चौकी प्रभारी चुनार व उपनिरीक्षक अनेक सिंह प्रभारी आरपीएफ पोस्ट चुनार मय हमराही कर्मचारीगण हे0कां नंद लाल यादव ,कांस्टेबल कमालुद्दीन खान, चौकी जीआरपी चुनार व कांस्टेबल नागेश्वर आरपीएफ पोस्ट चुनार द्वारा रेलवे स्टेशन चुनार पर चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर 4/5 के पूर्वी छोर पर बने लोकेशन बॉक्स के पास से दिन सोमवार को दोपहर में एक शातिर जहरखुरान – राजेश साहनी उर्फ छेदी उर्फ छेद्दन पुत्र भोलानाथ साहनी निवासी पसियाही थाना कछवा जिला मिर्जापुर हाल पता बेलबीर थाना चुनार जिला मिर्जापुर उम्र करीब 28 वर्ष
को गिरफ्तार किया । अभि. राजेश उपरोक्त के कब्जे से मु.अ.स. 11/2020 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट से संबंधित 135 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम, चोरी के 7 अदद एंड्राइड एवं कीपैड मोबाइल फोन भिन्न_भिन्न कम्पनियो के तथा 2500 रु नगद। कुल कीमती लगभग 95000 रूपये बरामद किया गया । अभि. उपरोक्त से बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय मिर्जापुर भेजा गया।
पंजीकृत अभियोग_
1-मुकदमा अपराध संख्या 11/2020 धारा 21/22 NDPS Act से संबंधित 135 ग्राम नशीला पावडर अल्प्राजोलम बरामद।
2-मुकदमा अपराध संख्या 12/2020 धारा 411,414 ipc से संबंधित 06 अदद एंड्राइड मोबाइल भिन्न-भिन्न कंपनियों के बरामद।
अनावरित अभियोग
मुकदमा अपराध संख्या 138/2019 धारा 380/ 411 आईपीसी से संबंधित एक अदद एंड्राइड मोबाइल बरामद।
2-मुकदमा अपराध संख्या194 /2019 धारा 328/ 379/411 आईपीसी से 1500 नगद व
मुकदमा अपराध संख्या 199/2019 धारा 328/ 379/411 आईपीसी से संबंधित 1000 रूपये नगद बरामद।
अभियुक्त राजेश साहनी उपरोक्त के विरुद्ध पूर्व में थाना जीआरपी मिर्जापुर में 5 अभियोग तथा थाना जीआरपी पंडित दीनदयाल पर पूर्व में जहरखुरानी सहित चार अभियोग सहित पंजीकृत किया गया है।