समाचारआरटीओ अधिकारी को देख दर्जनों ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़ भागे

आरटीओ अधिकारी को देख दर्जनों ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़ भागे

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर,
परिवहन विभाग की ओवरलोडिंग पर बड़ी कार्रवाई ।
14 ओवर लोडेड ट्रक किए थानों में बंद और 14 ओवरलोड ट्रकों का किया चालान ।बीती रात परिवहन विभाग के द्वारा मड़िहान ,राजगढ़, अहरौरा, नारायणपुर, चुनार ,डगमगपुर आदि क्षेत्रों में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन /परिवर्तन रविकांत शुक्ला के नेतृत्व में जिलाधिकारी के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रकों पर कार्रवाई की गई ।कार्यवाही में यात्री कर अधिकारी रामसागर एवं प्रमोद कुमार भी शामिल थे। बालू और गिट्टी से लदे ओवरलोड ट्रकों के पुलिस चौकी काजरहट थाना अदलहाट , अहरौरा ,आदि थानों में 14 ओवरलोड ट्रक बंद किए गए ,वहीं 14 लोगों को जिसके ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गए उनका चालान किया गया ।परिवहन विभाग को इस कार्यवाही से लगभग ₹2000000 का राजस्व प्राप्त होगा ।सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी रविकांत शुक्ल के द्वारा अवगत कराया गया कि ओवरलोडिंग के विरुद्ध कार्रवाई निरंतर चलती रहेगी ।वाहन स्वामियों और निर्देशित किया गया है कि ओवरलोडिंग कदापि न करें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं