समाचारबीस घंटे बाद कुएं से बरामद हुआ युवक का शव-MIRZAPUR

बीस घंटे बाद कुएं से बरामद हुआ युवक का शव-MIRZAPUR

तहसील मड़िहान मिर्जापुर क्षेत्र के बेलहरा गांव में सिचाई के बाद पंप सेट बन्द करते समय बुधवार को कुएं की दीवार ढहने के बाद गांव के लोग और प्रशासन के लोग अपनी पूरी कोशिश के बाद जेसीबी का सहारा लेते हुए खुदाई दोनों साइड से चालू हो गया और पूरी रात भर खुदाई होने के बाद कामयाबी पाया गया| एनडीआरएफ टीम की कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव निकाला गया।शव देखते ही परिजन लिपट कर रोने लगे।गांव में सन्नाटा हो गया।पोस्टमार्टम कराने से एतराज कर रहे परिजनो को अधिकारियों द्वारा समझाने बुझाने के बाद म पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया घटना का मुआयना करने पहुंचे जिला अधिकारी सुनील कुमार पटेल ऊर्जा मंत्री रामाशंकर सिंह उप जिला अधिकारी मड़िहान विमल कुमार दुबे थाना अध्यक्ष राजीव सिंह आदि लोग रहे |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं