समाचार27 को लगेगा महाकैंप-MIRZAPUR

27 को लगेगा महाकैंप-MIRZAPUR

*शत प्रतिशत ब्याज माफी के लिए 27 को लगेगा महाकैंप।*

नरायनपुर ( मीरजापुर) विद्युत उपकेन्द्र नरायनपुर में 27 जनवरी दिन सोमवार को महा कैम्प का आयोजन किया गया है जिसमें सौ प्रतिशत ब्याज माफी की जाएगी। घरेलु चार किलो वाट तक के उपभोक्ताओ की सुबिधा के लिए 24 किस्त में विद्युत बकाया बिल जमा किया जायेगा ।उक्त जानकारी देते हुए अवर अभियन्ता सुशील कुमार ने बताया कि विद्युत बकाया धारक महा कैम्प में रजिस्ट्रेशन कराकर विद्युत विच्छेदन व वसूली के लिए आरसी जारी किये जाने से बच सकते है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं