पिछले 2 दिनों से सांड के आतंक से पक्के घाट ,पुरानी बजाजी ,चुन्नी मुन्नी की गली किशन प्रसाद की गली ,बस नई बाजार आदि मोहल्लों के लोग त्रस्त है। सांड के आतंक से कई गाड़ियां को क्षति पहुंची है ,तो वही गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहे वाहन चालक चोटिल भी हुए हैं ।बताया गया है कि पिछले 2 दिनों से यह सांड जब तब किसी के भी ऊपर हमला कर देता है ।हमला इतनी तेज करता है कि राहगीरों को समझने का मौका भी नहीं मिलता ।जो उसकी चपेट में आ जाता है वह तत्काल घायल हो जाता है ।किसी प्रकार उठकर संभालने के बाद आम जनमानस भी उसके पास डरते हुए पहुंचता है लेकिन जब तक सांड दो-चार 10 लोगों को गिरा नहीं लेता तब तक शांत नहीं होता ।ऐसी दशा में इलाके के लोग दहशत में हैं। शौचालय वाली गली में तो एक महिला को घायल होने की भी सूचना मिल रही थी। घरों से निकलते वक्त यदि आतंकी सांड दिख भर जाए तो लोग घर में ही रुक जाना बेहतर मान रहे हैं। रास्ते में चलते यदि वह सांड दिख जाए तो लोग रास्ता बदल देने पर मजबूर हैं । चुन्नी मुन्नी की गली में स्कूटी चालक की स्कूटी पूर्णता क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन चालक बाल-बाल बचने में सफल रहा।सांड का यह आतंक कब और कैसे रुकेगा सभी की जुबान पर यह बात सुनी जा रही है। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में पड़ने वाले इस बसनहीं बाजार वार्ड के लोग बेकसूर ,आतंकी सांड का निशाना बन रहे हैं।
सांड के आतंक से बसनई बाजार वार्ड त्रस्त, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5