VIRENDRA GUPTA -आज दिनांक 28.01.2020 को जी0आई0सी0 कालेज ग्राउण्ड पर जनपद मे गंगा यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ के दिनांक 29.01.2020 को जनपद मीरजापुर मे प्रस्तावित/संभावित आगमन के दृष्टिगत ड्यूटी में लगे अधिकारियों/ कर्मचारियों की ब्रीफिंग पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र द्वारा की गयी एवं निर्देशित किया गया की वी0आई0पी0 के महत्वपूर्ण सुरक्षा श्रेणी को देखते हुए अत्यन्त सर्तकतापूर्वक रहकर ड्यूटी करे, संदिग्ध पर निगाह रखकर ड्यूटी व चेकिंग करने के लिए निर्देशित किया गया साथ ही सभी ड्यूटियों,रुट व्यवस्था के बारे मे बिन्दुवार बताकर निर्देशित किया गया की समय से अपने निर्धारित यूनिफार्म मे ड्यूटी पर पहुचे।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन मीरजापुर,क्षेत्राधिकारी नगर,क्षेत्राधिकारी चुनार व वाह्य जनपद से ड्यूटी के लिए आये हुए अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।
योगी आदित्यनाथ के आगमन पर पुलिस प्रशासन की तैयारी जोरो पर -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5