VIRENDRA GUPTA – गंगा यात्रा माॅं गंगा का स्वच्छ, निर्मल व अविरल बनाने जन अभियान- मुख्यमंत्री
देश के विकास और समृद्धि में सहायक होने के साथ आस्था का प्रतीका है गंगा
लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के भव्य प्रतिमा का किया लोकार्पण, सोनभद्र को मिला नया मेडिकल कालेज
मीरजापुर, 29 जनवरी, 2020 दिनांक 27 जनवरी, से 31 जनवरी 2020 तक चलने वाली गंगा यात्रा दल के दौरान आयोजित जनसभा को आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरने के बाद माॅ विन्ध्यवासिनी देवी का दर्शन-पूजन किया। तदुपरान्त विन्ध्याचल के अमरावती चौराहा पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई व मीरजापुर के भरूहना चैराहा पर लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के भव्य मूर्ति का लोकार्पण किया गया। जनसभा स्थल मुख्यमंत्री द्वारा तहसील लालगंज के विकास खण्ड हलिया में प्रदेश का गौ-अभ्यारण स्थल का शिलान्यास भी किया गया। जन सभा को सम्बोधित करते हुूये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गंगा की निर्मलता के लिये प्रयास पूरे देश में प्रारम्भ हुये हैं उसी क्रम में उत्तर प्रदेश में गंगा की स्वच्छता, निर्मालता और अविरलता के लिय बलिया व बिजनौर से 27 जनवरी को गंया यात्रा का शुभारम्भ पूरी भव्यता के साथ किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि माॅं गंगा के प्रति पर, नारी, वृद्ध व बच्चे अभियान के साथ जुडे हैऔर नमामि गंगा केे परियोजना को सफल बनाने के लिय गंगा यात्रा आगे बढ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2014 में कहा था कि हमे तो माॅ गंगा ने बुलाया है। उन्होंने कहा कि गंगा को लोगों ने अपने स्वार्थ का जरिया बना लिया था और गांव के कचरा कूडा, नालो का पानी शहरों व ओधोगिक कचडा को गंगा में डालकर इसके निर्मलता व स्वच्छता को गंदा करने का काम किया। इससे पहले कि माॅ गंगा लुप्त हो जाये उससे पहले प्रधानमंत्री देेवलोग से गंगा के निर्मलता के लिये पूरे आत्म विश्वास को जगाने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि माँ गंगा हमारी आस्था ही नहीं अपितु गंगा हमारी अर्थ व्यवस्था का आधार भी हैं। गंगा के प्रति हम सबका दायित्व है और उसी दायित्व को निभाने के लिये गगा यात्रा गांव-गांव, शहर-शहर निकाल कर गंगा को निर्मल व अविरल बनाने के लिये एक नया अभियान प्रारम्भ् किया है और इस अभियान को सफल बनाने के लिये हमसब यहाॅं उपस्थित हुये हैं। विन्ध्यवासिनी देवी मंदिर के विकास के बारे में बोलते हुये कहा कि विन्ध्याचल का कारीडोर दुनिया का सबसे अच्छा तीर्थ स्थल साबित होगा कहा कि विगत वर्ष प्रधानमंत्री के कर कमलो से यहा पर हम लोगो ने मेडिकल कालेज का शिलान्याय किया था जिसका निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है अब इस नये सत्र में जनपद सोनभद्र के लिये भी एक मेडिकल कालेज की स्वीकृति कर दी गयी है। बुन्देल खंड के हर घर-धर पेयजल योजना में नौ हजार करोड रू0 उ0प्र0 सरकार हर घर में शुद्ध पेयजल के लिये दी है और दूसरे चरण में विन्ध्य क्षेत्र मीरजापुर और सोनभद्र जनपद के लिये छ‘ हजार करोड की एक परियोजना बनाकर तैयार की है और बहुत जल्द इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जायेगा। माॅ विन्ध्यवासिनी देवी को दुनिया के सबसे सुन्दतम धाम के रूप में आध्यात्मिक और पर्यटन के क्षेत्र में विकसित किया जा सके, इसकी कार्ययोजना अगर यहां के सभी नागरिक सहयोग करेेगें तो दुनिया के सबसे सुन्दर धार्मिक क्षेत्र के रूप में विकसित होने जा रहा है। हमारे पूर्वजों की परम्परा की प्रतीक है विन्ध्यवासिनी देवी। इस धाम के पवित्रता को बनाये रखने के लिये हम सब अपना योगदान दें। मैं आश्वस्त करता हूॅं कि यहां के जनप्रतिनिधियों के सहयोग से यहां के समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। आश्वस्त करता हूं यहां के एक-एक समस्या का समाधान होगा। बाण सागर परियोजना वर्ष 1973 से लम्बित थी हमने वर्ष 2018 में पैसा देकर लम्बित परियोजना को किसानों को समर्पित कर दिया है। सोलर प्लांट प्रधानमंत्री द्वारा लोकार्पित किया गया। कहा कि यहां के विकास के लिये कृत संकल्पित है विकास के लिए यहां के जन प्रतिनिधियों का सभी लोग साथ दे ताकि विकास की गंगा बहायी जा सके। माॅं विन्ध्यवासिनी पर कारीडोर के बाद दुनिया के सबसे बडे तीर्थ स्थल व पर्यटन के रूप् में विकसित होगा। हम माॅ गंगा अपने कर्तव्यों के प्रति प्रेरित करेगी। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री तोमर, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा स्वतंत्रदेव सिंह, सांसद अनुप्रिया पटेल, सांसद राम सकल, मंत्री उ0प0 दारा सिंह चैहान, राजेन्द्र प्रसाद मोती सिंह, डा0 महेन्द्र सिंह, डा0 नीलकण्ड तिवारी, रमाशंकर पटेल ने भी सभा को सम्बोधित किया। इस अवसर पर विधायक सुचिस्मिता मौर्य राहुल प्रकाश कोल, रत्नाकर मिश्रा, जिलाअध्यक्ष भाजपा ब्रजभूषण सिंह, अपना दल के जिला अध्यक्ष रमाकान्त पटेल, सहित अन्य जनप्रतिनिधि व आयुक्त प्रीति शुक्ला, प्रभारी अधिकारी/विशेश सचिव अरविन्द्र कुमार आई0जी0 पीयूश श्रीवास्तव, जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल, अपर जिलाधिकरी यू0पी0 सिंह , एम0ए0 अन्सारी उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव उपस्थित रहे। इस अवसर पर सूचना विभाग द्वारा गंगा यात्रा पर भव्य चित्र प्रदर्शनी लगायी गयी तथा प्रचार सहित्य का वितरण के साथ एल0ई0डी0 प्रचार वाहन से प्रचार किया गया इसके अलावा सूचना निदेशालय की सांस्कृति के दल उषा गुप्ता, शिवलाल गुप्ता,का गंगा गीत, व मनीश श्ज्ञर्मा द्वारा नमामि गंगे पर कत्थक नृत्य प्रस्तुत किया गया।
उत्तर प्रदेश का पहला गौ अभ्यारण मिर्जापुर में
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5