वीरेंद्र गुप्ता
*आज दिनांक 04.02.2020 को समय लगभग 05.15 प्रातः थाना कोतवाली शहर अन्तर्गत महुवरियां मे त्रिलोकीनाथ श्रीवास्तव पुत्र हीरालाल श्रीवास्तव निवासी सदर तहसील के सामने वाली गली महुवरिया थाना कोतवाली शहर मीरजापुर के घर एक अज्ञात अभियुक्त द्वारा चोरी करने का प्रयास किया गया घर के लोगो को जानकारी होने पर अभियुक्त ने त्रिलोकीनाथ के उपर चाकू से वार किया व भाग गया,सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर,थाना प्रभारी कोतवाली शहर,कोतवाली कटरा, फिल्ड यूनिट,डांग स्क्वाड,स्वाट टीम के घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, घायल को उपचार हेतु भेजकर,अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।*
होम समाचार