समाचारमृतक बच्ची के परिजन को हर सम्भव मदद दिलाने का डी0एम0 ने...

मृतक बच्ची के परिजन को हर सम्भव मदद दिलाने का डी0एम0 ने दिया आश्वासन-MIRZAPUR

पुलिस ने 06 रसोइयां को किया गिरफ्तार
मीरजापुर, 04 फरवरी, 2020 जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह आज पटेहरा विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय रामपुर अंतरी में जाकर कल दिनांक 03 फरवरी को एम0डी0एम0 में बन रहे सब्जी के भगोने में तीन वर्षीय बच्ची आंचल के गिर जाने से जलकर देहांत हो जाने के बाद मौके का निरीक्षण किया तथा परिजनों से मुलाकात की। जिलाधिकारी ने बताया कि मृतक बच्ची के परिजन को हर सम्भव प्रशासनिक मदद दी जायेगी। दोनो अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों से वार्ता की गयी बताया गया कि तीन वर्षीय आंचल का स्कूल व आंगनवाडी केन्द्र में नामांकन नहीं था परन्तु वह अपने भाई के साथ स्कूल आ गयी थी। उन्होंने कहा कि घटना में लापरवाही बरतने वालें के विरूद्ध कल ही एफ0आई0आर0 दर्ज करा दी गयी थी आज सम्बंधित थाना के पुलिस के द्वारा 06 रसोइयों को हिरासत में ले कर नियमानुसार कार्यवाही कर रही है। उन्होंने घटना को दुखद बताते हुये परिजनों को सात्वना दी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक यू0पी0 सिंह, पुलिस अधीक्षक सिटी प्रकाश स्वरूप पाण्डेय, अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं