समाचारप्राथमिक स्वास्थ्स केन्द्र बरकछा का निरीक्षण कर जाना हाल - जिलाधिकारी

प्राथमिक स्वास्थ्स केन्द्र बरकछा का निरीक्षण कर जाना हाल – जिलाधिकारी

VIRENDRA GUPTA – जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल अपने निरीक्षण के क्रम प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र बरकछा में जाकर स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल जाना। इस दौरान प्रभारी चिकित्सकडा0 विवेक खरे उपस्थित पाये गये, जब कि फार्मासिस्ट के बार में जानकारी करने पर बताया गया की वे अवकाश पर गये है। जिनका प्रार्थना पत्र रजिस्टर में लगा था। ओ0पी0डी0 रजिस्टर में कुल 07 मरीज आज देखे गये, बार्ड बॉय के द्वारा फार्मासिट के स्थान पर दवा वितरण पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी। कहा कि फार्मासिस्ट व किसी अन्य स्टाफ जिसे जानकारी हो वितरण कराया जाये। इस दौरान अस्पताल के प्रसूति कक्ष, व शौचालय के पास काफी गन्दगी से नाराजगी व्यक्त की गयी। निरीक्षण के दौरान आयुष्मान भारत का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं