जमीनी विवाद को लेकर मार पीट-MIRZAPUR

30

VIRENDRA GUPTA – आज दिनांक 17.02.2020 को दोपहर थाना लालगंज पर ग्राम सेमरी मगरधा निवासी सुशील मिश्र पुत्र पारसनाथ निश्र द्वारा तहरीर दी गयी कि उसी के गांव निवासी प्रतिवादी रमाशंकर पुत्र राजनाराय़ण मिश्र सहित 05 व्यक्तियों द्वारा दिनांक 16.02.2020 को समय लगभग 08.00 बजे जमीनी विवाद को लेकर वादी के भाई प्रशान्त भतीजा राज मिश्रा को गाली देते हुए लाठी-डण्डे से मारे पीटे है, इस सूचना पर थाना लालगंज पर मु0अ0सं0 27/2020 धारा 147,323,504 भा0द0वि0 पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।