दो वर्ष की बच्ची की कुएं मे गिर कर मृत्यु -MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA – आज दिनांक 17.02.2020 को सायं थाना हलिया के चौकी ड्रमडगंज अन्तर्गत नदौली ग्राम मे दो वर्ष की बच्ची राधारानी पुत्री हीरालाल निवासी नदौली के खेलते हुए कुएं मे गिर कर मृत्यु हो जाने की सूचना पर, चौकी प्रभारी ड्रमडगंज मयहमराह द्वारा मौके पर पहुंच कर आमजन के सहयोग से बच्ची के शव को बाहर निकाल कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।