अहरौरा थाना क्षेत्र में कार ,ट्रक की टक्कर में कार चालक की मौत, मिर्जापुर

185

आज दिनांक 20.02.2020 को समय 6:00 बजे के करीब थाना अहरौरा क्षेत्र अंतर्गत चित विश्राम के पास एक कार CG 04 ML 7 598 द्वारा खड़ी ट्रक UP50 BT 9269 में पीछे से धक्का मार दिया, जिसमें कार चालक दशरथ बिंद पुत्र बाला बिंद उम्र 38 वर्ष निवासी बिंद पुरवा खुर्द थाना अहरौरा की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना पर थाना प्रभारी अहरौरा, अदलहाट तथा जमालपुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।