विपणन निरीक्षक द्वारा तहरीर-MIRZAPUR

👉 आज दिनांक 20.02.2020 को समय 03.32 बजे थाना हलिया पर आवास विकास कॉलोनी निवासी वादी रामकृष्ण दूबे पुत्र उदयनारायण दूबे(विपणन निरीक्षक) द्वारा तहरीर दी गयी कि प्रतिवादी परशुराम मौर्या धान केन्द्र प्रभारी द्वारा निजी लाभ हेतु अभिलेखों में हेरा-फेरी कर कृषक भुगतान व धान क्रय में अनियमितता बरतते हुए धोखाधड़ी किया गया । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना हलिया पर मु0अ0सं0-28/2020 धारा 419,420 भा0द0वि0 पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।