वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर,
जमालपुर । क्षेत्र के डेढ़वां गांव स्थित शिव मंदिर पर शुक्रवार को राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने शिवरात्रि मेले मे प्राचीन भगवान शीव के चरणो मे शीश झुकाया ।जहां लोगों को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री ने कहा कि सरकार गरीबों के कल्याण के लिए सरकार की तरफ से 134 जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है।सरकार देश से गरीबी दूर करने के लिए कृत-संकल्प है। देश से गरीबी दूर करने के गांधी, अंबेडकर इत्यादि महापुरुषों के सपने गरीबी को साकार करने का प्रयास सरकार कर रही है और देश से गरीबी दूर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
2022 तक सभी का पक्का आवास बनवाने का लक्ष्य सरकार ने निर्धारित किया है।वर्तमान सत्र में 6 लाख मुख्यमंत्री आवास बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।किसानों की मांग पर करजी गांव के पास गड़ई नदी पर पुल स्वीकृत कराया जा चुका है।हर खेत में आसानी से पानी पहुंचाने,प्रत्येक पात्र व्यक्ति का राशन कार्ड बनाने और सड़कों का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर सरकार कर रही है। इस दौरान तमाम भक्तगण मौजूद रहे ।
होम समाचार













