समाचारजिलाधिकारी ने अधिकारियां की बैठक कर सुपोशण बच्चों का जाना हाल-MIRZAPUR

जिलाधिकारी ने अधिकारियां की बैठक कर सुपोशण बच्चों का जाना हाल-MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA – मीरजापुर 29.02.2020 जिलाािकारी सुशील कुमार पटेल आज कलेक्ट्रेट सभागार में बाल विकास विभाग के अधिकारियों जनपद में सुपोषण के लिये लिये गांव के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रगति के बारे में विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा बताया गया कि जनपद स्तरीय 46 अधिकारियों के द्वारा 92 गांव गोद लिये गये है। जिनमें से 70 गांव सुपोषण की श्रेणी में लाया गया तथा ब्लाक स्तरीय 63 अधिकारियों के द्वारा 125 गांव को गोद लेकर 64 गांव को सुपोषित बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इस माह 1298 बच्चे लाल श्रेणी से पीली श्रेणी में आये। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेला को प्रभावी बनाया जाये इसमें आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं तथा किशारी बालिकाओं को जहां आरोग्य मेला का आयोजन किया गया हो वहां पर लाकर टीकरण कराया जाये तथा आयरन आदि की गोली का वितरण किया जाये। कहा कि जिस गांव में एक या दो बच्चे कुपोषित रह गये उनकी अच्छी तरह से देखभाल कर इालज करें ताकि वे अगले माह तक सुपोषण की श्रेणी में आ सके। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी0के0 सिंह, अपर मुख्य अधिकारी विन्ध्साचल सिंह कुज्ञवाहा, जिला विकास अधिकारी ए0एन0 मिश्र के अलावा सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं