मुख्मंत्री की नवीन विकास प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित -MIRZAPUR

37

VIRENDRA GUPTA – मीरजापुर, 04 मार्च 2020 जिलाधिकारी सुषील कुमार पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्मंत्री की नवीन विकास प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की नवीन विकास प्राथमिकता वाली योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्व ढंग से पूरा कराने के साथ ही साथ गुणवकता का भी ध्यान दिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि 7 मार्च तक सभी विभाग अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की फिडिंग सुनिष्चित करा लें। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ओपी तिवारी ने बताया कि टीकाकरण,पल्स पोलियो का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है तथा घर-घर जाकर डोर टू डोर खुराक पिलाने का काम किया जा रहा है ताकि कोई भी बच्चा इससे वंचित न होने पाए। उन्होंने यह भी बताया कि सभी आषाओं का भुगतान करा दिया गया बैठक में बताया गया कि छात्रवृत्ति का वितरण 100 प्रतिषत कराया जा चुका है।इसी प्रकार सामूहिक विवाह का जो लक्ष्य था वह भी पूरा किया जा चुका है।आंगनवाड़ी केन्द्रों के बनने का जो लक्ष्य था वह भी पूरा कर लिया गया है केवल एक केन्द्र बनना है।मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना की प्रगति के बारे में बताया गया कि लक्ष्य के सापेक्ष में 88 प्रतिषत कार्य पूरा कर लिया गया है।जिला पंचायत अन्र्तगत बनने वाले मार्गोका काम 93 प्रतिषत कराया जा चुकाहै। बेसिक षिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि सभी छात्रों को निःषुल्क ड्रेस , कापी किताब जूता मोजा और किताब वितरण किया जा चुका है।सड़कों के गडढा मुक्ति पर बताया गया कि सभी सड़कों को शत प्रतिशत गड़ढा मुक्त किया जा चुका है।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अविनाष सिंह, परियोजना निदेषक, डीपीआरों, डीडीओं, डीसी मनरेगा व समस्थ अधिकारी मौजूद रहे हैं।