VIRENDRA GUPTA – 24 घंटे पूर्व मिर्जापुर में 7 सदस्यों का एक दल जिसमें 5 महिलाएं और दो पुरुष इटली से चलकर मिर्जापुर आए होटल में ठहरने की जानकारी जिला प्रशासन को जैसे ही हुई जिला प्रशासन की सतर्कता देखी गई ।मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में जांच दल होटल परीक्षण कर आए हुए इटली के पर्यटकों का सघन निरीक्षण किया ।मेडिकल निरीक्षण के पश्चात किसी भी प्रकार की संक्रमण की बात से इनकार करते हुए चेक आउट कर दिए जाने का परमिशन जिला प्रशासन ने आए हुए इटली के पर्यटकों को दे दिया है। मेडिकल जांच के पूर्व उम्मीद जताई जा रही थी कि ऐसे पर्यटकों का मिर्जापुर में ही कम से कम 10 दिन के लिए रुकना पड़ सकता है लेकिन संक्रमण की बात सामने ना आने से सरलता से चेक आउट की परमिशन जिला प्रशासन ने दे दिया है। तो वहीं होटल प्रबंधक के द्वारा बताया गया कि सामान्य तौर पर किसी भी गेस्ट के आने के पूर्व और जाने के पश्चात समूचे कमरे को कीटाणु रहित किया जाता है। तो वहीं इस मामले में जिला प्रशासन ने बताया कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है मिर्जापुर जनपद में अभी तक एक भी कोरोना वायरस के संक्रमण का मरीज प्रकाश में नहीं आया है। जानकारों की माने तो भारत में कोरोनावायरस का संक्रमण इटली के ही पर्यटकों के द्वारा दस्तक दिया गया है ।इसलिए इटली के पर्यटकों के नाम से ही लोगों के जेहन में खोफ बैठ जाता है ।लेकिन मिर्जापुर जिला प्रशासन और होटल प्रबंधन के सतर्कता के चलते सहजता से मेहमानों का मिर्जापुर भ्रमण कार्यक्रम भी निर्बाध रूप से संपन्न हो पाया। तो वहीं होटल प्रबंधक ने बताया की विदेशी सैलानियों के भारत आगमन पर एयरपोर्ट पर ही भारत सरकार के द्वारा समस्त विदेशी सैलानियों का सघन स्वास्थ परीक्षण किया जा रहा है । पूर्णत स्वस्थ होने की दशा में ही भारत में प्रवेश दिया जा रहा है ।ऐसे में किसी भी प्रकार डरने की आवश्यकता जनपद मिर्जापुर वासियों को कतई नहीं है। विदेशी सैलानियों की होटल में ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से ठहरने की व्यवस्था की गई थी इन विदेशी पर्यटकों के द्वारा 29 जुलाई 2019 को ही मिर्जापुर आने का कार्यक्रम निर्धारित हो चुका था ,उसके मुताबिक 5 मार्च 2020 को मिर्जापुर आगमन से 6 मार्च 2020 के लिए प्रस्थान के लिए होटल की बुकिंग की गई थी। विदेशी पर्यटकों के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहले झांसी, खजुराहो ,चित्रकूट ,इलाहाबाद रुकते हुए मिर्जापुर होटल में आना तय हुआ ।क्योंकि विदेशी सैलानियों को होटल में रुकने के लिए वैद्य पासपोर्ट और वीजा की आवश्यकता होती है इसकी सूचना एलायू डिपार्टमेंट को फॉर्म सी के आधार से दी जाती है फॉर्म सी के माध्यम से जिला प्रशासन को जानकारी होने के पश्चात सिटी मजिस्ट्रेट और सीएमओ मिर्जापुर के द्वारा आए हुए विदेशी पर्यटकों का सामान्य मेडिकल जांच कराया गया जिसमें यह सभी विदेशी सैलानी संक्रमण मुक्त पाए गए, जिसकी वजह से आज दिनांक 6 मार्च को दोपहर 12:00 बजे यह विदेशी सैलानी अपने पूर्व निर्धारित यात्रा कार्यक्रम के अनुसार वाराणसी के लिए आज रवाना हो गए ।होटल प्रबंधक ने बताया कि अफ़्वाहो पर ध्यान नहीं देना चाहिए । होटल मैनेजमेंट अपने अतिथियों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए सदैव तत्पर हैऔर आगे भी रहेगा।
इटली के पर्यटक का मिर्जापुर आगमन पर होटल व जिला प्रशासन ने दिखाई सतर्कता
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5