VIRENDRA GUPTA – आज दिनांक 08.03.2020 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा चील्ह थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सर्वप्रथम थाना चील्ह पर पहुंचकर सलामी में लगी गार्द से मान प्रणाम ग्रहण किया गया तत्पश्चात् थाना कार्यालय व कार्यालय में रखे विभिन्न अभिलेखों, शस्त्रागार, बाथरूम, कम्प्यूटर कक्ष, मालखाना, बैरिक, मेस, हवालात आदि का भी निरीक्षण किया गया, अभिलेखो व शस्त्रागार का रख रखाव संतोजनक पाया गया, थाने के कर्मचारीगण की समस्याओं को सुना गया एवं उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । कम्प्यूटर कक्ष की चेकिंग के दौरान सीसीटीवी कैमरें की गुणवत्ता का आकलन कर कम्प्यूटर उपकरणों एवं उनके रखरखाव हेतु, थानें में मालों के सही रख-रखाव, निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा थाना व थाना परिसर का भम्रण करने के दौरान साफ सफाई पहले से बेहतर पायी गयी, थाने के पुराने/जर्जर कमरो को निस्प्रयोज्य घोषित कराने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है, थाने मे जहां बाउड्रीवाल नही है उसका आकलन करके भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा होली पर्व को शान्ति व सौहार्दपूर्ण माहौल मे मनाये जाने के दृष्टिगत थाना प्रभारी चील्ह को थानाक्षेत्रो मे लगातार भम्रण कर सर्तक दृष्टी रखने के निर्देश दिये गये, तथा भूमि विवादों मे समयबद्ध कार्यवाही, वन माफिया, भू माफिया, खनन माफिया, टापटेन अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही तथा शिकायती प्रार्थना पत्रो के समयबद्ध निस्तारण, पंजीकृत अभियोगो की विवेचनाओं का त्वरित निस्तारण, मुकदमों मे प्रभावी पैरवी, एन0सी0आर0 के प्रकरणों मे प्रभावी कार्यवाही करते हुए सर्तक दृष्टि रखने व जेल से छूटे हुए अपराधियों का सत्यापन/निगरानी एवं हिस्ट्रीशीटरों/पुराने अपराधियों के गतिविधियों पर सर्तक दृष्टि रखते हुए निगरानी व पॉक्सो एक्ट के मुकदमें की प्रभावी पैरवी करते हुए साक्ष्यों का समयबद्ध न्यायालय में परीक्षण कराकर दोषियों को सजा दिलाने के सार्थक प्रयास किये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
इस दौरान पीआरओ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर, थाना प्रभारी चील्ह सहित थानें के पुलिस बल के कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा थाना चील्ह का वार्षिक निरीक्षण कर, दिया आवश्यक दिशा निर्देश
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5