*वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर,
मिर्जापुर लोकप्रिय नेता श्याम धर दुबे ने जनपद वासियों से होली सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की व जनपद वासियों को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए अपील किया कि भाईचारा को बढ़ाने वाला इस त्यौहार को बहुत ही संयमित तरीके से मनाएं जिससे आपसी भाईचारा बढ़े और बुराइयों को दूर किया जा सके ।पुरानी द्वेष दुश्मनी को मिटाने का बेहतर और सहज माहौल भी होली का त्यौहार हम सबको देता है।
———–
आगामी होली पर्व पर जनपद मे शान्ति व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत मीरजापुर पुलिस द्वारा किया गया रुट मार्च*
*जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा संयुक्त रुप से भारी संख्या में पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्र मे किया गया रूट मार्च*
आज दिनांक 08.03.2020 जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा संयुक्त रुप से भारी पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्र में आगामी होली पर्व पर शान्ति व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत रूट मार्च किया गया, आगामी होली के पर्व को देखते हुए असमाजिक तत्वों में भय पैदा करनें तथा अमन चैन पसन्द नागरिको में सुरक्षित वातावरण के प्रति विश्वास बनाए रखने हेतु भारी संख्या में पुलिस बल व पीएसी बल के साथ रूट मार्च किया गया व शहर क्षेत्र मे ड्रोन कैमरे से निगहबानी की गयी। रुट मार्च का आरम्भ पुलिस कार्यालय से होकर शहर क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाके में हुआ जो संकटमोचन, वासलीगंज,घणटाघर,धुधी कटरा, गुरहट्टी, मुकेरी बाजार, लालडिग्गी, इमामबाड़ा, से वापस लालडिग्गी,नवीन चौराहा,गणेशगंज,इमरती रोड़ होते हुए थाना को0 कटरा पर समाप्त हुआ, इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग करते हुए तथा स्थानीय लोगों से जनसंवाद स्थापित कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की अपील की गयी,उक्त रूट मार्च के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर,पीएसी,थाना प्रभारी को0 कटरा,थाना प्रभारी को0शहर, थाना प्रभारी महिला थाना,पुलिस लाईन का पुलिस बल के साथ ही महिला पुलिस के कर्मचारीगण मौजूद रहे।
इसी क्रम मे जनपद के समस्त थानाक्षेत्रों मे क्षेत्राधिकारी/ थाना प्रभारी के नेतृत्व मे भारी पुलिस बल के साथ रुट मार्च किया गया इस दौरान लोगो से संवाद स्थापित कर अराजक तत्वों के बारे मे तत्काल पुलिस को सूचित करने के लिए कहा गया, अफवाहो पर ध्यान न देकर,पर्व को शान्ति व सौहार्दपूर्ण वातावरण मे मनाये जाने का संदेश दिया गया।