VIRENDRA GUPTA – आज दिनांक 9 मार्च 2019 को मेरे और जनपद के सभी आबकारी निरीक्षकों द्वारा जनपद की अधिकांश दुकानों की जांच की जा रही है। किसी दुकान से नकली शराब या अवैध शराब बिक्री का कोई मामला प्रकाश में नहीं आया। आज शाम 10 बजे से समस्त मदिरा बीयर की दुकानें कल दिनांक 10 मार्च तक के लिए पूर्ण रूप से बन्द रहेगी। दुकानों के बन्दी कि अवधि में अबैध अड्डों से मदिरा क्रय न करे अवैध मदिरा विषाक्त हो सकती है, जो प्राण घातक भी हो सकती है। बन्दी अवधि में कहीं बिक्री होती पाई जाए तो तत्काल अवगत कराने की कृपा करें।
समस्त मदिरा,बीयर की दुकानें बन्द-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5